India vs Bangladesh, T20 WC 2020 : Poonam Yadav removes Sanjida Islam |वनइंडिया हिंदी

2020-02-24 846


Poonam Yadav strikes!! The bowl took a thin endge and the umpire couldn't get it. India rightly asked for the review as Sanjida Islam departs for 10. India was convinced in appeal and they've persuaded the umpire to raise that finger. Length ball just outside off, Fargana thrusted her hands at it looking to defend but it clipped the bat shoulder while going through to Bhatia.

पूनम यादव महिला टी20 विश्वकप में भारत की सबसे बड़ी मैच विनर प्लेयर बनकर उभरी हैं. जिस तरह पूनम यादव ने ऑस्ट्रेलिया को अपनी फिरकी के आगे झुकाया, वो काबिल-ऐ-तारीफ था. और ये सिलसिला अगले मैच में भी उन्होंने जारी रखा है. जी हाँ, पूनम यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. जैसे ही कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पूनम को गेंदबाजी अटैक पर लगाया. उन्होंने तुरंत अपनी कप्तान को विकेट लेकर दिया. बात 11वे ओवर की है. जब पूनम गेंदबाजी कर रही थी. ओवर की तीसरी गेंद हमेशा की तरह काफी धीमी थी. इस फ्लाइटेड डिलीवरी को संजीदा इस्लाम स्क्वायर लेग की तरफ घुमाकर मारना चाहती थी.

#INDvsBAN #T20WC2020 #PoonamYadav